सलमान बकरा जिसके गर्दन पर लिखा है अल्लाह
अवध के नवाब अशिफुदौला तो अब नहीं रहे, लेकिन लखनऊ की फिजा में नवाबियत अभी भी जिंदा है. वह भी एक जानवर के अंदर. चौंकिए मत हम बात कर रहे हैं लखनऊ के दो बकरों की. इनका नाम भी इन्हीं के मिजाज के अनुसार ही है. सलमान और शाहरुख.
इस बार बकरीद पर लखनऊ के बकरा मंडी में सलमान और शाहरुख नाम के दो बकरे खूब चर्चा में है. खरीदने वाले दोनों की बोली 8 लाख रुपये लगा चुके हैं, लेकिन इनका मालिक दोनों की कीमत 11 से 12 लाख रूपये मांग रहा है. उसका कहना है इससे कम में वे इन्हें नहीं बेचेगा.
अरे भाई सलमान और शाहरुख की कीमत हो भी क्यों न. इनके ठाठ-बाट किसी नवाबों से कम थोड़े ही हैं. मालिक का कहना है कि उसने इन दोनों को बड़े ही नफासत से पाला है. दोनों हर दिन पाव भर काजू और मेवा खाते हैं. गर्मियों में इनके लिए कूलर का इंतजाम रहता है. खाना भी इनके पसंद का ही होता है.
सलमान की कीमत अभी तक चार लाख रूपये लग चुकी है. इस बकरे की खासियत यह है कि इसके गर्दन पर अरबिया में अल्लाह लिखा है. यही वजह है कि मालिक का कहना है कि वह इसे आठ लाख से कम में नहीं बेचेगा. वहीँ वह शाहरुख़ की कीमत चार लाख मांग रहा है.
अब शहर भी लखनऊ है, बकरे भी नवाबी और खरीददार भी कोई नवाब ही होगा, जो इनकी इतनी महंगी कीमत चुका कर इस बार बकरीद पर अल्लाह को कुर्बानी देगा.