बच्चों से काम लेकर मास्टर साहब सब पढ़े सब बढ़े पर लगा रहे पूर्णविराम
शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI-जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लाक बिजुआ के प्राथमिक विद्यालय रायपुर में मास्टर साहब बच्चों से ले रहे काम जिससे उनकी फोटों खिंच आयी सुर्खियों में क्योंकि जो बच्चे पढ़ने के लिए जाते है स्कूल उन्ही बच्चों से मास्टर साहब हाथ मे फावड़ा थमा कर ले रहे है काम।
वाकई एक सोचनीय बिषय है कि अभी कुछ दिन पहले ये बात सुर्खियों में आई थी कि सरकारी कर्मचारी वो चाहे आईएएस हो या आईपीएस हो सभी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाएंगे मगर कुछ दिन तो इस पर बड़ी चर्चा चली मगर उसके बाद ये नियम भी हवा हवाई हो गया।
आज एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है जो वाकई सोचनीय विषय है और ये तस्वीर खुद ही हक़ीक़त बयाँ करती दिख रही है।
ये तस्वीर है बिजुआ ब्लॉक के रायपुर स्कूल की है।
जहां मास्टर साहब खुद खड़े होकर पढ़ाई के समय बच्चो से काम करा रहे है।
सवाल इस बात का है कि ये क्या सुधारेंगे शिक्षा के स्तर को जो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काम करने वाला मजदूर समझ रहे है।
इस तस्वीर को देख शिक्षा विभाग में गरीब बच्चों की बेबसी और लाचारी सामने आयी जो शायद अपनी विवस्ता पे आँशु जरूर बहाते होंगे।
news one india