लखनऊ, दीपक ठाकुर। बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चो की मौत की त्रासदी पर भावुक हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि घटना में अगर कोई भी खामी निकली तो दोषियों को बख्शा नही जाएगा।योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में हुई घटना पर नज़र तो बनाये हुए थे आज अपने पूर्व कार्यक्रमो को स्थगित कर जब दोबारा बीआरडी अस्पताल पहुंचे तो उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहे मरीज़ों से मिलने और डॉक्टरों के साथ बैठक कर मीडिया से मुखातिब हुए योगीआदित्यनाथ ने मृतक बच्चो के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इंसेफ्लाइटिस नामक बीमारी से वो काफी आहत है जिसको लेकर वो खुद सड़क से संसद तक अपनी आवाज़ बुलंद करते आये हैं उनका कहना था कि इस अस्पताल से उनका काफी पुराना नाता रहा है और यहां इस बीमारि से जूझ रहे बच्चों को उन्होंने करीब से देखा है जिनकी मौत पर उनसे ज़्यादा पीड़ा किसी और को कतई नही हो सकती।
योगी आदित्यनाथ ने कहा इस पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार भी चिंतित है और यही वजह है कि कल से केंद्रीय कमेटी की टीम यहां आई हुई है और आज जेपी नड्डा जी भी इसी लिए मेरे साथ आये हैं ताकि पूरा मामला केंद्र सरकार तक पहुंच सके।
विपक्ष के आरोपो पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिसकी संवेदनशीलता पहले ही मर चुकी है वो ऐसी बात करते हैं उनका कहना था कि इसपर सियासत नही होनी चाहिए।उनका कहना था कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अगर ज़रा भी चूक सामने आती है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी।हालांकि उन्होंने माना कि बीआरडी हॉस्पिटल विस्तृत होने के कारण स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने में समय लग रहा है पर व्यवस्था पूरी रहती है आक्सीजन की कमी की कोई बात ही नही है।