सीतापुर-अनूप पाण्डेय,मोहित शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
पिसावां।कहते हैं खुशियो पर सभी का हक होता है। खुशियां अमीरी गरीबी नहीं देखती हैं। कुछ लोग दूसरों को खुशियां देकर खुश होते हैं। कुछ इसी अंदाज में दीपोत्सव पर्व का आगाज होने से पूर्व ही शहर के समाज सेवियों ने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे बच्चों के बीच दीवाली की खुशियां मनाई। बच्चों को दिवाली के उपहार दिए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे थे। इन समाजसेवियों में बच्चों ने अपनेपन का अहसास हुआ। ये वो बच्चे है जिनके घर मे खाने के लाले पड़ गए थे,त्योहार मनाने की बात तो दूर दो वक्त की रोटी की भी तंगी हो गयी थी।
चाणक्य महा सभा के अध्यक्ष अनुज मिश्र के निर्देशानुसार नगर महा सचिव कौस्तुभ बाजपेई, सुधीर शुक्ल राम स्वरूप मिश्र आदि ने गरीब बच्चो के साथ पटाखे व मोमबत्ती मिठाई बाट कर त्योहार को मनाया।