28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

​बच्चो को संगीत की शिक्षा देते देते ये क्या कर बैठे…



दीपक ठाकुर:NOI।

इंडियन आईडियल के मेंटोर पपान देखने मे भले भले आदमी लगते हैं पर उनकी हरकत ज़रा भी भलाई वाली नही लगती।उनकी हरकतों वाला जो वीडियो सामने आया है उसे देख कर गुस्सा  ज़्यादा आ रहा है।गुस्सा इसलिये के जिसके आप मेंटोर बन कर बैठे हैं उसी बच्ची के साथ आप ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जो एक सभ्य परिवार कतई बर्दाश्त नही कर सकता ना ही ऐसी हरकत कर सकता है।

जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है कि आप एक बच्ची के चेहरे पे पहले तो रंग मलते हैं फिर उसके बाद उसी बच्ची को ऐसे किस करते हैं जो हर मर्यादा को तार तार करती नज़र आती है।यही बात शायद सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता को नज़र आई होगी जिन्होंने आप पर केस भी दर्ज कराया है।

मेरी राय में यहां वकील साहिबा का आप पर लगाया गया आरोप सही भी है क्योंकि जिस तरह वीडियो में आपकी हरकत के बाद जो अरे ये क्या है कि आवाज़ आई है वो बताने के लिए काफी है कि आपकी ये हरकत वीडियो बनाने वाले को भी नही सोहाई है।और दूसरी आवाज़ जो खुद आपकी है वो है कि क्या ये लाइव जा रहा है इसका मतलब भी साफ है कि आप ये सब आफ द कैमरा करने के मूड में थे।

ये सब क्या है पपान महंता जी आप ही बताइए छोटे बच्चों के साथ आपका ये प्यार क्या दर्शा रहा है क्या संगीत सिखाने के लिए ये सब ज़रूरी है या बच्चो की नादानी का गंदा इस्तेमाल इस रियालटी शो की सच्चाई है?बताइये शर्म आ गई आपकी ये हरकत देख कर के होली के हुड़दंग में आपने अपना असली रंग दिखा दिया ये जान कर की आप आफ द कैमरा हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें