मुगलसराय। उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जंक्शन का नाम आखिरकार बदल ही दिया गया। अब इसे जनसंघ नेता पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम से जाना जाएगा। यूपी सरकार ने नाम बदलने को लेकर एक प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा था जिसे अगस्त में ही मंजूरी मिल गई थी।
इसके बाद अब दिल्ली से हावड़ा के बीच पड़ने वाला यूपी का यह प्रमुख रेलवे स्टेशन पं. दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। यही वो स्टेशन है जिसके पास पं. दीन दयाल 1968 में रहस्यमय स्थितियों में मृत पाए गए थे।
नाम बदलने की इस कवायद को लेकर मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया था।