कैटालोनिया ने खुद को स्पेन से अलग कर एक स्वतंत्र गणराज्य बनने की घोषणा की है। कैटालोनिया की सीनेट ने इस बात की घोषणा की है। स्पेन से अलग होने के लिए सरकार के कड़े विरोध के बाद कैटेलोनिया की संसद ने खुद को स्पेन से स्वतंत्र घोषित कर दिया है। इस फैसले के बाद कैटेलोनिया के लोगों ने सड़क पर जश्न खुशी का इजहार किया।
इससे पहले कैटालोनिया की प्रादेशिक सरकार ने 1 अक्टूबर को प्रदेश भर में लोगों की इस राय को जानने के लिए जनमत संग्रह करवाया था कि क्या कैटालोनिया को स्पेन से अलग व स्वतंत्र राज्य होना चाहिए या नहीं? इसमें 40 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया. इनमें 90 प्रतिशत लोगों ने स्पेन से अलग होने का समर्थन किया है।