चोटी कटवा से क्षेत्र के लोगो मे काफी खौफ
निघासन खीरी:शरद मिश्रा-NOI।निघासन तहसील क्षेत्र मे चोटी काटे जाने से लोगो मे खौफ बढ़ता जा रहा है ।आये दिन हो रही चोटी काटने की घटनाओ के बारे मे अभी तक पता नही लग सका है तहसील क्षेत्र मे अब तक एक दर्जन से अधिक घटनाएं हो जाने से महिलाओं मे इस तरह की दहशत फैल गयी है कि महिलाएं बाहर जाने घबराने लगी है।इतना ही नही चोटी कटने के बाद बेहोशी आने से लोग और घबरा जाते है बम्हनपुर मे एक छात्रा की चोटी कट जाने से बेहोश हो गयी है जिसे निघासन सी एच सी मे भर्ती कराया गया है ।चोटी कटने की घटना के बाद पूरे इलाके मे खौफ छाया हुआ है।
तहसील निघासन मे चोटी काटे जाने की यह पहली घटना नही है इससे पहले भी दर्जनो महिलाओ की चोटी काटी जा चुकी है जिन जिन गांवो मे चोटी काटे जाने घटना हुई है वहां की महिलाएं खौफ मे जी रही है । ग्राम बम्हनपुर निवासी अमीर अली की बीस वर्षीय पुत्री मैहनुमा नमाज से पहले ऊजू करते समय चोटी कट जाने के बाद मौके पर बेहोश हो गयी ।घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गयी सूचना पर 108 से उसे निघासन सी एच सी मे भर्ती कराया गया ।इससे पहले दौलतापुर, धर्मापुर,चखरा,बल्लीपुर ,दुबहा,मिर्जागंज,सलीमाबाद, आदि गांवो मे चोटी कटने की घटना हो जाने से लोगो में खौफ भरा हुआ है ।इसके अलावा इस घटना से बचने के लिए घरो के सामने नीबूं मिर्चा,नीम की पत्तियां आदि टांगी जा रही है ।ताकि चोटी कटने की घटना न हो सके फिर भी तहसील क्षेत्र मे चोटी काटने की घटना से महिलाएं दहशत मे जी रही है ।