शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- कस्बे में स्थित विधुत उपकेंद्र पर एक विशाल कैम्प लगाया गया जिसमें क्षेत्र की विधुत संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया।
जिसमे 51 नए कनेक्शन किए गये व 15 कनेक्शन अधिक बकाया के कारण काटे गए।
बिजली उपयोग की जानकारी के लिए 5 मीटर भी लगाए गए और 10 बिजली बिलों का संसोधन भी किया गया।
काफी दिनों से बकाया बिजली बिल जिनका नही जमा था उनमे से कुछ लोगों से लगभग एक लाख पचास हजार रु बकाया बसूला गया।
इस मौके पर एसडीओ संजय कुमार,जेई रामकुमार वर्मा,टीजी टू राज कुमार, अनूप मिश्रा, बड़े बाबू असद व अमित दीक्षित समेत समस्त संविदा कर्मी भी मौजूद रहे।।