28 C
Lucknow
Sunday, March 23, 2025

​बरवर विधुत उपकेंद्र पर किया गया एक विशाल कैम्प का आयोजन 

शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI- कस्बे में स्थित विधुत उपकेंद्र पर एक विशाल कैम्प लगाया गया जिसमें क्षेत्र की विधुत संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया।

जिसमे 51 नए कनेक्शन किए गये व 15 कनेक्शन अधिक बकाया के कारण काटे गए।

बिजली उपयोग की जानकारी के लिए 5 मीटर भी लगाए गए और 10 बिजली बिलों का संसोधन भी किया गया।

काफी दिनों से बकाया बिजली बिल जिनका नही जमा था उनमे से कुछ लोगों से लगभग एक लाख पचास हजार रु बकाया बसूला गया।

इस मौके पर एसडीओ संजय कुमार,जेई रामकुमार वर्मा,टीजी टू राज कुमार, अनूप मिश्रा, बड़े बाबू असद व अमित दीक्षित समेत समस्त संविदा कर्मी भी मौजूद रहे।।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें