28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​बरेली में भाजपा विधायक से झडप, पूरे शहर की काटी बिजली

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधायक अरुण कुमार और बिजली विभाग के अधिकारियों के बीच हुई तनातनी और हाथापाई के विरोध में विद्युत विभाग के अवर अभियंताओं ने पूरे शहर की बिजली काट दी। सूत्रों के अनुसार बिजली विभाग के अधिकारी भाजपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अडे हैं।

उन्होंने बताया कि आज शाम से बिजली विभाग के अधिकारियों और भाजपा विधायक और उनके समर्थकों के बीच काफी नोकझोंक हुई। भाजपा विधायक और कार्यकर्ता बिजली विभाग के अधिकारियों पर कनेक्शन देने की एवज में पैसा मांगने का आरोप लगाते अवर अभियंता और एसडीओ को निलंबित कराने की मांग पर अड़ गए।

उन्होंने बताया कि भाजपा समर्थकों का आरोप है कि कनेक्शन सम्बन्धी विधायक द्वारा लिखे गए पत्रों पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। विनोद नामक व्यक्ति विधायक के पास पहुंचा और बताया कि अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं हुआ है। इसपर विधायक अपने समर्थकों के साथ कुतुबखाना बिजली उपकेन्द्र पहुँच गए और वहां तैनात अवर अभियंता संगठन मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरने पर बैठे हुए मुख्य अभियंता राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जेई संगठन से बातचीत हो रही है शीघ्र शहर की सप्लाई चालू हो जाएगी। घटना की जांच कराई जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें