हमीरपुर : कुरारा कस्बे में सपा का सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें सौ लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।
शुक्रवार को कुरारा कस्बे के मीराबाई स्कूल में समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य रमेश मिश्रा की अध्यक्षता में पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ज्ञान ¨सह यादव ने सदस्यता अभियान के दौरान बताया कि सरकार में रहते हुए पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जो काम गरीब और जन सामान्य को ध्यान में रखते हुए किए उन कामों की आज भी सराहना हो रही है। पार्टी के काम और समाजवादी विकास की धारणा से प्रभावित होकर बसपा छोड़कर धनीराम नन्ना, रईस अहमद, फहीन खान, अजय स्वामी, पंकज श्रीवास, सुमित कबीर, राम स्वरूप पाल, अनिल शुक्ला, बशीर मुहम्मद प्रधान, मुन्ना प्रधान, श्याम अहिरवार, राजू वर्मा, रामदेव द्विवेदी, सभी बसपा नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।