संवाद सहयोगी पिपली : पूर्व उद्योग मंत्री कृपा राम पुनिया ने कहा है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शो पर चल कर समाज को आगे बढ़ाने का काम करें। शिक्षित व संगठित होकर संघर्ष करने से हम किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते है। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने दलित समाज को वे सभी अधिकार दिलाए, जिन्हें वर्षों से वंचित किया जा रहा था। हम शिक्षित तो हो गए, लेकिन संगठित नहीं हो पाए, नतीजन दूसरे राजनीतिक दल समाज में फूट डालकर उनका फायदा उठाते रहे।
वे बुधवार को गांव बजीदपुर में 15 मार्च को बसपा सुप्रीमों मायावती की रैली का न्योता देने दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2019 के आम चुनाव को मध्यनजर देश के अंदर बसपा का माहौल बनता जा रहा है। इन चुनावों में बसपा बड़ी ताकत के रुप में उभर कर अहम भूमिका निभाएगी। भाजपा ने देश की जनता को मुर्ख बनाने का काम किया है। उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि वे भारी संख्या में रैली में पहुंच कर बसपा को मौजूद करने का काम करें। बसपा अपने बलबूते पर प्रदेश की सभी 90 विधान सभा क्षेत्रों पर चुनाव लड़ेगी। बहन मायावती अगर चाहेंगी तो किसी भी पार्टी से गठबंधन होने से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस मौके पर हुक्म चंद, श्यामलाल, वीरेंद्र जगमाल, कर्मवीर,पाल ¨सह व साथियों को बसपा में शामिल कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव शकुंतला भट्टी, जिलाध्यक्ष मान ¨सह, हरकेश चढूनी, जयपाल, अमर ¨सह रंगा, प्रेम जास्ट, सुनील पुनिया, डॉ. सुरेश प्रेमी मौजूद रहे।