लखनऊ, दीपक ठाकुर। यू पी में चुनाव की जो तस्वीर नज़र आ रही उसे देख कर तो यही लगता है कि सपा कांग्रेस में गठबंधन हो गया है दोनों पार्टी एक दूजे के साथ है पर ये साथ वाकई मज़बूती के साथ खड़ा रहे या फिर इसमें सेंध लगने वाली है ये कहना ज़रा मुश्किल लग रहा है।
मुश्किल इसलिए लग रहा है क्योंकि सपा के मुखिया मुलायम सिंह ने कांग्रेस के कैंडिडेट के विरोध का बिगुल बजा दिया है तो वहीँ बसपा में सपा के मज़बूत दावेदार पलायन कर रहे हैं।
अब राहुल गांधी भी इस बात से भली भांति परिचित ही नज़र आ रहे है कि अभी कुछ भी हो सकता है शायद यही वजह रही होगी जब राहुल ने मिडिया के सामने बसपा की तारीफ़ कर दी उन्होंने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी की सोच अच्छी है उनका शासन करने का तरीका भी सटीक रहा है।
जब आप चुनाव में हो तो अपने विरोधियों पर इस तरह के बयान देना तो यही दर्शाता है कि राहुल बसपा के साथ अपने संबंध बढियां करने की चाह रखते है वो इसलिए की शायद उनको अंदाजा हो रहा होगा की ये गठबंधन टिकाऊ नहीं है अगर यू पी में पार्टी को जगह दिलानी है तो सभी रास्ते खुले रखिये…