28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​बहन जी की ओर से गठबंधन को हरी झंडी, BJP ने ली चुटकी कहा …

Lucknow. कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बहुजन समाज पार्टी और जनता दल(सेक्युलर) की ओर से रजामंदी होने के बाद बीजेपी ने चुटकी ली है। भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने गठबंधन को लेकर कहा कि, मायावती का कोई आधार नहीं रहा। लोकसभा चुनाव में जीरो सीट और विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करने वाली पार्टी को जनता ने महज 20 सीटों पर ही समेट दिया। फिर उसके बाद कर्नाटक में यह गठबंधन का प्रयास हंसी का पात्र मात्र है। वास्तविकता में तो वहां उनका कोई आधार ही नहीं है।

यह भी पढ़ें… बीएसपी ने की गठबंधन की घोषणा, आगामी विधानसभा चुनाव में यह दल होगा साथ
गौरतलब है कि कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल(सेक्युलर) और मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है। यह ऐलान सतीश चन्द्र मिश्रा और जेडीएस के दानिश अली ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया। इसके बाद बीएसपी की ओऱ से जारी प्रेस रिलीज में भी यह साफ किया गया कि बीएसपी 20 सीटों पर जबकि अन्य पर जेडीएस अपने कैंडिडेट्स खड़े करेगी।

Web Title: jds and bsp alliance for karnataka assembly election ( Hindi News From Newstimes)

न्यूजटाइम्स आपको देता है देश (India News in Hindi) एवं प्रदेश (UP News in Hindi)से सबसे तेज़ और ताज़ा हिंदी समाचार (Hindi News) Newstimes पोर्टल पर | हमेशा अपडेट रहने के लिए आप डाउनलोड कर सकते हैं न्यूजटाइम्स की हिंदी न्यूज़ ऐप एंड्राइड (Hindi News App)

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें