बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI।बहराइच की रहने वाली अराध्या जैन ने आई.एस.सी.बोर्ड की साल 2017 की इंटरमीडिएट परीक्षा में 96.5% नम्बर हासिल कर अपने माता पिता के साथ साथ बहराइच जनपद के भी मान बढ़ाया है।बहराइच के शखैय्या पुरा निवासी सौरभ जैन की पुत्री अराध्या जैन ने लखनऊ के राजाजी पुरम स्थित सिटी मान्टेसरी स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी,जिसका रिजल्ट आने पर अराध्या ने फर्स्ट डिवीजन के साथ ही 96.5% अंक हासिल कर अपने स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।अराध्या अपनी इस कामियाबी का श्रेय लखनऊ में रहने वाली अपनी मामी और मामा को देती है जिन्होंने उसे इस महत्वपूर्ण परीक्षा में बेहतर कारगर्दगी के लिये सहयोग के साथ साथ हमेशा मार्ग दर्शन भी करते रहे थे।अराध्या ने बताया कि उसका सपना है कि वह उच्च शिक्षा अर्जित कर अपने परिवार के साथ साथ समाज के लिये भी कुछ करने का जज्बा पैदा करे और समाज के विकास में अपना योगदान कर सके,इसके लिये वह अपनी आगे की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से सम्बध्य लेडी श्रीराम कालेज में करना चाहती है।उसका सपना एक योग्य और कुशल प्रशासनिक अधिकारी बनना है।अपनी इस उत्तम पढ़ाई के लिये उसने अपने माता पिता और गुरुजनों का प्यार और स्नेह के अलावा पिता के त्याग और बलिदान को प्रणाम करती है जिन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई से मुझे इस लायक बनाने के लिये और आगे बढ़ने के लिये लखनऊ भेजा,मैं अपना ये सम्मान और सफलता उनके चरणों मे समर्पित करते हुये उनसे पुनः आशीर्वाद चाहती हूं।