बहराइच। जिले के थाना फखरपुर इलाके के बुबकापुर गांव में स्थित बहराइच के एसीएमओ डॉ. जेएन मिश्रा के फार्म हॉउस में 60 गायों की लाशे बरामद हुई हैं। जिलाधिकारी अजयदीप सिंह ने गोपनीय सूचना के आधार पर जब बहराइच के पूर्व एसीएमओ डॉ. जेएन मिश्रा के फार्म हॉउस पर छापा डलवाया तो छापामार टीम को न सिर्फ मौके पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित जानवरों की खेप का भण्डार मिला बल्कि फार्म हॉउस में बड़े पैमाने पर गोवंशों की कब्रें भी बरामद हुईं। यही नहीं एसीएमओ के फार्म हॉउस में चोरी से बन रही तमाम तरह की दवा, कैप्सूल, बिस्कुट की खेप के साथ ही तमाम तरह के आयुर्वेदिक पाउडर का भी जखीरा बरामद हुआ। प्रशासन ने फॉर्म हाउस को सीज कर दिया है। वहां सुरक्षा में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
बहराइच के एसीएमओ डॉ. जेएन मिश्रा के मरौचा गांव के पास फॉर्म हाउस पर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दिनेश त्रिपाठी और एसडीएम कैसरगंज अमिताभ यादव की टीम ने छापेमारी की। छापा मारने गयी टीम के अफसर डॉ बलवंत सिंह भी इस बात की साफ तौर पर आशंका जता रहे हैं की जानवरों के अंगों से आयुर्वेदिक दवाओं आदि के निर्माण की बात से इंकार नहीं किया जा सकता। वहीं इस प्रकरण की पुष्टी कब्र में दफन जानवरों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पता लगने की बात छापामार दल के अफसरों द्वारा बताया जा रहा है। जिसकी जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया में जिला प्रशासन की टीम बड़ी सरगर्मी से लगी हुई है। वहीं पुलिस टीम ने पूरे फार्म हॉउस को अपने कब्जे में ले लिया है।
एएसपी दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि छापेमारी के दौरान फॉर्म हाउस पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। फखरपुर थाना क्षेत्र के बुबकापुर गांव निवासी स्वामी महाराज की तहरीर पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत डॉ. जेएन मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, एडीएम अमिताभ यादव ने बताया कि जो जिंदा गाय बरामद हुईं हैं, आसपास के ग्रामीणों की मदद से उनके लिए चारे की व्यवस्था की जा रही है। गायों की सुरक्षा के लिए पशु चिकित्सा विभाग की टीम लगाई गई है।
200 रुपये में खरीदते थे गाय
प्रशासनिक अफसरों की मानें तो कि एसीएमओ की ओर से किसी के भी द्वारा एक गाय लाने पर 200 रुपये का भुगतान किया जाता था। वहीं कुछ ग्रामीण अपनी मर्जी से भी गाय को फॉर्म हाउस पर छोड़ जाते थे