बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI। बहराइच में हुआ एक भीषण सड़क हादसा,ट्रक और पिकप में हुई आमने सामने की टक्कर,चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत।सूत्रों के मुताबिक
बारात में शिरकत करके लौट रही एक डी जे वैन पीकप की बहराइच से नानपारा की ओर जाते हुये एक ट्रक से थाना रामगांव इलाके के सोहरवा के पास आज रात लगभग 2 बजे आमने सामने से भीषण टक्कर हो गयी जिसमें डी जे बजा कर लौट रहे पीकप सवारों में से चार लोगों की मौत हो गयी है।बताया जाता है कि जनपद के थाना फखरपुर इलाके के कोडरी गाँव मरौचे से बीती शाम एक बारात अहिरन जैता गयीं थी जिसमें डी जे बजाने के लिये गयी पीकप देर रात को वापस लौट रही थी,वापसी के समय पिकप पर डी जे स्टाफ के 7 लोगों के अलावा 2 बाराती भी सवार हो गये थे।ये गाड़ी जब बहराइच पहुंचने से चन्द किलोमीटर पहले नानपारा हाई वे स्थित सोहरवा के पास पहुंची तो बहराइच की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई,परिणाम स्वरूप इस टक्कर से जहां पीकप के परखच्चे उड़ गये वही टक्कर से छिटक कर गिरे दो लोगों को पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी रौंदती हुई चली गयी और इस तरह मौके पर ही चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि कई अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं
जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।इस सड़क हादसे के करणों का पता नही चल सका है लेकिन फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक की आँख झपकने की वजह से ये भीषण दुर्घटना घटित हुई है।दुर्घटना के बाद मौके पर 100 डायल के अलावा क्षेत्रीय थाने की पुलिस भी पहुंच चुकी थी और घायलों व मृतकों को आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायलों को भर्ती कराया गया है।