बहराइच,मो इरफान शाहिद:NOI।रविवार की दोपहर बहराइच में उसरा गांव के प्रकाश पुरवा में रह रहे लोगो पर एक ऐसी विपदा आई जिससे कोई अपनी संपत्ति गंवा बैठा तो कोई अपनी जान गंवा बैठा तकरीबन दस परिवार को आकस्मिक हुए अग्निकांड ने अपने आगोश में ले कर उनको मजबूरी की कगार पर ला कर खड़ा कर दिया।
आपको बता दें कि रविवार दोपहर चिलचिलाती धूप के समय प्रकाश पुरवा गांव में उस वक़्त अफरा तफरी मच गई जब अचानक आग की लपटें दिखाई देने लगी आग इतनी भयावह थी कि उसकी चपेट में आस पास के घर और बड़े बड़े पेड़ तक जल के स्वाहा हो गए मंज़र देख भौचक रहे ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाने का प्रयास किया साथ ही दमकल विभाग को भी इसकी जानकारी दी। मंज़र इतना भयावह था कि वहां रह रहे एक व्यक्ति की हादसा देख कर ही हार्ट अटैक से मौत हो गई।
इस अग्नि कांड में बहुतों ने बहुत कुछ या यूं कहें कि अपना सब कुछ गंवा दिया पर ज़ख्मों पर मरहम बन कर आये जिला प्राशासन की तरफ से वहां के नायाब तहसीलदार और लेखपाल वाहिद कमाल जिन्होंने वहां के लोगों को ना सिर्फ मुवावजे का ढाढस बंधाया बल्कि उनको राशन तक मुहैया कराया। जिला प्रशासन का रुख स्पष्ट करते हुए लेखपाल वाहिद कमाल ने बताया कि एसडीएम साहब के निर्देशानुसार पीड़ितों को राशन मोहय्या करा दिया गया है साथ ही यहां हुए जान माल के नुकसान का पूरा ब्यौरा ले कर जिला प्रशासन को भेजा जाएगा जिससे पीड़ितों को पूरी मदद की जा सके।
यहां जिला प्रशासन की सक्रियता से उन लोगों को उम्मीद ज़रूर जागी है कि उनके जान का ना सही पर आर्थिक रूप से हुए नुकसान की भरपाई हो जाएगी। अक्सर होता यही है कि ऐसी घटना में सरकारी लाभ लोगों तक सीधा पहुंच नही पाता है जिससे आपदा में टूटे लोग और भी मायूस हो जाते हैं पर यहां जिस तरह लेखपाल और नायाब तहसीलदार ने अपनी सक्रियता दिखाई है वो काफी सराहनीय है।