28 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

​बहराइच-लखनऊ नेशनल हाई वे पर अव्यवस्थित ढंग से खड़ी ट्रक से टकराई कार,एक की मौत तीन अन्य हुये घायल।


बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI।
 बहराइच से लखनऊ जाने वाले नेशनल हाई वे पर रोड के दोनों तरफ बे तरतीब खड़ी ट्रक से एक कार टकरा कर आग के गोले में तब्दील हो गयी जिसके नतीजे में उसमे सवार एक 65 वर्षीय महिला की झुलस कर मौत हो गयी जबकि कार की टक्कर और आग लगने से घायल तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।ताजा मामला देर रात लगभग 1 बजे के आस पास का है जब स्थानीय थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी किसान डिग्री कालेज के प्राध्यापक शक्ति मिश्रा अपनी बीमार माँ का इलाज कराने लखनऊ गये हुये थे,बीती रात को वह अपनी माँ बीना देवी और बड़े भाई व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बहराइच वापस लौट रहे थे कि उनकी कार बसंतापुर के पास रोड किनारे खड़ी एक ट्रक के आगे पीछे करते समय अचानक टकरा गई और देखते ही देखते कार में आग लग कर वह धू धू कर जलने लगी,परिणाम स्वरूप अचानक हुये इस हादसे में श्री मिश्रा की माँ व अन्य तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जिसमें से गम्भीर रूप से घायल माँ बीना देवी(65) की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायलों में से दो लोगों को लखनऊ रिफर किया गया है।बताया जाता है कि मृतक बीना देवी भी एक शिक्षिका थी जो शहर के एक महिला कॉलेज में प्राचार्य भी रह चुकी हैं।

सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना स्थल के निकट FCI का गोदाम है जिसकी वजह से इस नेशनल हाई वे के दोनों तरफ हमेशा अनाधिकृत तरीके से सैकड़ों की तादाद में ट्रक खड़े रहते हैं और यही वजह भी है कि उक्त स्थान पर आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है लेकिन इसके बावजूद भी जिले के आला हाकिमों की उस पर नजर नही पड़ती।इस दुर्घटना के बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि दुर्घटना के समय भी एक ट्रक चालक अपनी ट्रक को आगे पीछे कर रहा था और इसी बीच लखनऊ की तरफ से आ रही कार आकर उस ट्रक में घुस गई और ये हादसा हो गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें