नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को बहरीन के एक दिवसीय दौरे पर गए थे। राहुल गांधी ने यहां एनआरआई भारतीयों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में इस संकट में हैं और इस समस्या से इसे आप ही निकाल सकते हैं। मुझे आपका साथ चाहिए। राहुल गांधी ने ये बातें बहरीन में ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडिया ओरिजिन की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में की। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का यह पहला
राहुल गांधी ने एनआरआई को संबोधित करते हुए कहा, ‘मै यहां आप लोगों को ये बताने के लिए आया हूं कि आप लोग देश के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। मैं आपको यह बताने आया हूं कि देश में इस समय गंभीर समस्या है और मैं आप लोगों को यह भी बताने आया हूं कि आप लोग ही इस समस्या के समाधान का हिस्सा हैं। यहां मौजूद आप सभी इस बात का सबूत हैं कि भारत अपने सामने आने वाली किसी भी चुनौती को पार कर सकता है। आपके बिना भारत के लिए कोई वैश्विक दृष्टिकोण नहीं बनाया जा सकता। हम सब मिलकर भारत की असली ताकत लौटा सकते हैं, हमें भारत को अहिंसा और करुणा का केंद्र बनाना है।’
सरकार लोगों में भर रही नफरत की भावना
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘देश में इस समय रोजगार आठ साल के निम्नतम स्तर पर है। रोजगार पैदा करने, विश्व स्तरीय शिक्षा मुहैया कराने, गरीबी हटाने पर ध्यान केंद्रित करने की जगह हम देख रहे हैं कि इस वक्त देश में नफरत और अलगाव की बात करने वाली शक्तियां उफान पर है। भारत सरकार इस समस्या से निपटने की जगह बेरोजगार युवाओं के मन में नफरत की भावना डालने में व्यस्त है। हमें इन चुनौतियों से निपटना है। यह ऐसी लड़ाई नहीं है जो आपके बिना जीती जा सकती है। यह हमारे प्रिय आदर्शों को लौटाने की, आपके खुलेपन, आपके कौशल, आपकी प्रतिभा, आपकी सहिष्णुता, आपकी देशभक्ति की लड़ाई है, जिसकी आज भारत में जरूरत है।’
राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने की मची होड़
इससे पहेल राहुल गांधी जब बहरीन पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उन्हें देखने काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों में राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद राहुल गांधी को एयरपोर्ट से निकाला। बहरीन पहुंचने पर राहुल गांधी ने बहरीन के प्रधानमंत्री और शाहजादे सलमान बिन हमद अल खलीफा से मुलाकात भी की।