सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर। शहर के बहुचर्चित लूट और ट्रिपल मर्डर केस का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अंतरजनपदीय अपराधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा व नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया है। ज्ञात हो कि शहर के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी सुनील जायसवाल व उसकी पत्नी कामिनी जायसवाल व पुत्र की अज्ञात बदमाशों ने 6 जून की रात लूट का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसपी मृगेंद्र सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि सर्विलांस की मदद से बीतीरात शरीफ पुत्र गनी निवासी किशुनपुर थाना लहरपुर हाल निवासी ब्लाक नम्बर 15 मकान नम्बर 227 काशीराम कालोनी थाना रामकोट सीतापुर को रात्रि 2,15बजे चेकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त महत्वपूर्ण सूचना के आधार पे गिरफ्तार किया गया। पूंछतांछ पर उसने व्यापारी हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार की है। वहीं उसकी निशानदेही पर एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, 61 हजार रुपये नकद, खाताबही, चश्मा व दुकान की चाभियों का गुच्छा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने इस वारदात में शामिल अपने तीन अन्य साथियों के नाम पते भी बताएं है। जिनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। एसपी मृगेंद्र सिंह के मुताबिक शरीफ के ऊपर सीतापुर, लखीमपुर, हरदोई व लखनऊ सहित कई जिलों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त सरीफ उपरोक्त से थाना कोतवाली सीतापुर में घटित तिहरे लूट सहित हत्त्या की घटना के सम्बन्ध में पंजिकृत मु0 अ0 स0 689/17धारा 394,302 दर्ज कर पूछ ताछ कर बाक़ी अपराधियो को टीम गठित की है इस दौरान जिलाअधिकारी डॉ सारिका मोहन भी मौजूद रही। वहीं एसपी ने वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का नकद पुरुष्कार देकर सम्मानित किया। पुलिस टीम में निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, योगेंद्र कुमार राय, तन्वेंद्र सिंह, हरमीत सिंह, रघुवीर सिंह व बलवीर सिंह आदि शामिल रहे।