28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

​बाइको की आमने सामने हुई भिड़न्त मे तीन की मौत पांच घायल

शरद मिश्रा”शरद”

निघासन खीरी:NOI-पलिया रोड पर सैय्यद फार्म के पास तीन बाइको की आमने सामने हुई भिडंत मे तीन लोगो की मौत हो गयी।पांच लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये जिन्हे जिला अस्पताल रेफर कियि गया है।मृतको मे से एक की शिनाख्त नही हो सकी है।इस भयानक हादसे के लोग सहमे से नजर आ रहे है। जनपद पीलीभीत तथा मोहम्मदी से ग्राम त्रिकोलिया मे भैय्यादूज पर आये थे गांव से दो बाइको पीलीभीत जा रहे थे रास्ते मे पलिया रोड पर सैय्यद फार्म के पास पचपेड़ी जा रहे एक बाइक चालक से आमने सामने तीनो बाइके आपस मे टकरा गयी टक्कर इतनी जबजस्त थी की तीन लोगो दो लोगो की मौके पर मौत हो गयी एक की निघासन अस्पताल लाते समय मौत हो गयी मरने वाले रामदास (50) मुड़ागालिब थाना मोहम्मदी ,राजपाल(35)ग्राम मुड़िया थाना बीसलपुर जनपद बहराइच,इसके अलावा एक की शिनाख्त नही हो सकी इसके अलावा पांच लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये दुर्घटना की सूचना पर सीओ सवीरत्न गौतम तथा थानाध्यक्ष अजय यादव मौके पर पहुंचे और घायलो को निघासन मे 108 से निघासन अस्पताल मे भर्ती कराया।इसके अलावा उमादेवी पत्नी राजपाल (26)निवासी मुड़िया बीसलपुर पीलीभीत तथा सुनीता पत्नी कमलकिशोर निवासी पचपेड़ी ,अंकुल पुत्र कमलकिशोर पचपेड़ी, निशा पत्नी सुनील गोपाल पुर थाना पीलीभीत को निघासन से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।घायलो की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें