28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

​बाईपास के लिए चार गांवों के 136 किसानों की भूमि का होगा अधिग्रहण

सड़क निर्माण
संभल को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए बने बाईपास निर्माण के प्लान को जल्द ही पंख लगेंगे। पहले मुरादाबाद-जोया मार्ग को जोड़ा जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने पत्रावली तैयार की है। चार गांवों के 136 किसानों की भूमि अधिग्रहीत होगी। इनमें गांव तख्त गुसाईन के 17, तश्तपुर के 13, मंडलाई के 55 और महमूदपुर इम्मा के 51 किसान रहेंगे। उन्हें करीब 16 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

पत्रावली जिला प्रशासन को भेजी जा रही है। वहां से कमिश्नर को जाएगी। बताते चलें कि बाईपास निर्माण के लिए शासन से 69.31 करोड़ रुपये का बजट मंजूर है। शासन से पहले 5.02 करोड़ रुपये जबकि पिछले महीने 10 करोड़ रुपये मिले थे। हालांकि भूमि अधिग्रहण के लिए लगभग 36.81करोड़ रुपये चाहिए। पर शुरुआत में दो मार्ग जोड़ने के लिए तकरीबन 6.50 किलोमीटर क्षेत्र में निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों ने हरी झंडी दे दी है। लोक निर्माण विभाग की ओर से बनी पत्रावली का कमिश्नर ने अनुमोदन कर दिया तो तुरंत बाद भूमि अधिग्रहण करने के साथ ही किसानों को मुआवजा देने का काम किया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मानिक चंद ने बताया कि बाईपास निर्माण के लिए तैयारी चल रही है। पहले मुरादाबाद-जोया मार्ग को जोड़ा जाएगा। हम पत्रावली जिला प्रशासन को भेज रहे हैं। वहां से कमिश्नर को जाएगी। वह अनुमोदन कर देंगे। इसकेे तुरंत बाद किसानों की भूमि अधिग्रहीत करके मुआवजा देने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

11 गांवों से गुजरेगा बाईपास, विकास को लगेंगे पंख

संभल। लोक निर्माण विभाग ने बाईपास निर्माण के लिए जो खाका खींचा है। उसके अनुसार 11 गांवों में निर्माण कार्य होगा। इनमें सैफ खां सराय, शहजादी सराय, चिमयावली, तख्त गुसाईन, तश्तपुर, मंडलाई, महमूदपुर इम्मा, भोलेश्वर, हबीबपुर, जलालपुर मोहम्मदाबाद, खग्गूपुरा हैं। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि करीब 750 किसानों की भूमि अधिग्रहीत की जाएगी। बहरहाल, गांवों से होकर बाईपास निकलेगा तो विकास होगा। ग्रामीणों को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें