पिछले साल सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद करके सनसनी मचा दी थी. 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद उसकी जगह सरकार ने 500 और 2000 की नयी नोट बाज़ार में लाई थी. नोटबंदी के बाद शुरूआती कुछ दिनों तक लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी, लेकिन अब सबकुछ ठिक हो गया हैं.
नोटबंदी की वजह नकली नोटो को रोकने और आतंकवाद को रोकने के लिए नोटबंदी की गयी थी. नोटबंदी से नकली नोटों वालों का धंधा करने वाले और आतंकवाद को भारी नुकसान पहुंचा था.
अब सोशल मिडिया में 500 की नकली नोट आने की खबर आयी हैं. हम आज आपको वो नकली नोट दिखाते हैं और उसे पहचाने कैसे ये भी बताते हैं.
सोशल मिडिया पर 500 की नकली नोट बाज़ार में आने की खबरें आयी हैं, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं. सोशल मिडिया पर इस नकली नोट का फोटो घुम रहा हैं और इसको कैसे पहचान सकते हैं ये भी बताया जा रहा हैं.
इस नकली नोट पर एक गलती हुई हैं और वो गलती काफी बड़ी हैं, लेकिन उसे पहचानना कभी कभी इतना आसान नहीं होगा. नकली नोट पर रिजर्व बैंक की स्पेलिंग गलत लिखि गयी हैं. नकली नोट पर रिजर्व बैंक की स्पेलिंग RESURVE लिखी गयी हैं बल्कि असली स्पेलिंग RESERVE बैंक हैं.
तो आप भी आगें से जब भी कोई नोट ले तो रिजर्व बैंक की स्पेलिंग को ठिक से देखे.