28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

​बाढ़ के पानी में डूबने से 9 वर्षीय बच्चे  की मौत !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,हिमांशू मिश्रा:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में बाढ़ का आतंक !

रामपुर मथुरा ब्लाक के लगभग सभी तराई क्षेत्र के गाँव  में बाढ़ ने तबाही बचायी है,  लोग घर छोड़ कर बंधे पर रहने को मजबूर है।चारों और तबाही का मंजर देखने को मिलता है ।हजारों लोग बेघर हो गए है ।ब्लाक के अटौरा ग्राम सभा के फतेहपुरवा  गाँव में एक बच्चा खेलते समय अचानक मेन रोड पर बनी पुलिया मे गिर कर पानी में बह गया । फतेहपुरवा निवासी सलीम का 9वर्षीय पुत्र मुकीम गाँव की ही दुकान से  अपनी मां के साथ  कुछ खाने का सामान लेकर वापस आ रहा था अचानक खेलते हुए वो पुलिया मे गिर गया माँ ने बच्चे को बहता देख शोर मचाया।  आस पास के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया पर पानी अधिक गहरा और बहाव तेज होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका देर रात तक  गाँव के लोगों के प्रयास बाद भी बच्चे का शव नहीं मिला सका। प्रशासन के समबन्धित अधिकारी और ग्राम प्रधान ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया । रात को पुलिस की पूरी टीम देर रात तक फतेहपुरवा में बच्चे को ढूंढने में सहयोग करती रही।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें