28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​बाढ़ प्रभावित गांवो का उप जिलाअधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने  किया निरक्षण !

सीतापुर -अनूप पाण्डेय त्रिभुवन वर्मा:NOI।
सीतापुर तहसील महमूदाबाद के 

रामपुर मथुरा 5 अगस्त 

बैराजो  से छोड़े गए लाखों  क्यूसेक पानी से घाघरा में  उफान    बैराजो  से छोड़े गए लाखों  क्यूसेक पानी से घाघरा में  उफान आ जाने से उप जिला अधिकारी महमूदाबाद अतुल कुमार श्री वास्तव व  नायब तहसील दार बालेँदु भूषण वर्मा ने  किया बाढ़ प्रभावित गांवो का निरीक्षण !

      रामपुर मथुरा क्षेत्र के घाघरा नदी के किनारे बसे कई गांव जलमग्न हो गए हैं घरों में पानी भर गया है जिस से जनजीवन अस्त व्यस्त हैं लोग घाघरा नदी के किनारे बने बांध पर जीवन यापन करने को मजबूर हैं वही क्षेत्र के हजारों बीघे फसल डूब गई है व गांव के लोग पलायन कर रहे हैं वही सरकारी अमला तहसील प्रशासन सुबह से ही गांव में जा जाकर ऊंचे स्थानों पर बसाने की व्यवस्था में लगे हुए हैं  बाढ़ प्रभावित गांव शंकर पुरवा अखरी पूरी तरह  जलमग्न हो गया है वही अंग रौ रा गांव पहले से ही घाघरा नदी में समा चुका है वहां के लोग सड़क के किनारे जीवन यापन करने को मजबूर थे फिर भी घाघरा नदी का जलस्तर सड़क के ऊपर भी आ जाने से लोगों के घरों के अंदर पानी भर गया है जिससे लोग वहां से भी रोड पर से भी पलायन कर रहे हैं बाढ़ प्रभावित गांवों में पंडित पुरवा अन्टौरा परम गोंडा , सुकुल पुरवा , भागवत पुरवा , छोटे पुरवा , खुँना पुरवा , लोधन पुरवा , राम रूप पुरवा , सुंदरपुरवा , बच्चू पुरवा , नागेश्वर पुरवा ,  कनरखी बंगाली पुरवा , बुद्धि पुरवा , मिश्रन  पुरवा  , सहित लगभग दो दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में है वही लोधन पुरवा मैं  15 घर कटान की कगार पर हैं उप जिलाधिकारी महमूदाबाद ने लेखपाल शिवकुमार शर्मा , सुशील कुमार , रविंद्र कुमार वर्मा , विमलेश कुमार शुक्ला , की टीम बनाकर ड्यूटी पर मुस्तैद कर दिया है  और नावो की व्यवस्था भी कर दी है व हर संभव मदद का आश्वासन का  भी दिया  है इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मौर्य , कमल चौहान , देवराज तिवारी , रामू पंडित , चिंटू तिवारी , गिरीश शुक्ला , राजकुमार मिश्र आदि लोग मौजूद रहे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें