होशियारपुर(अश्विनी): निकटवर्ती गांव छावनी कलां बगलां की एक 14 वर्षीय लड़की के साथ 3 लड़कों द्वारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म पीड़ित लड़की ने पुलिस के पास की शिकायत में कहा कि गत दिवस वह घर में अकेली बाथरूम में नहा रही थी तो मेला पुत्र पाखर राम, साहबी पुत्र अमरजीत सिंह दोनों निवासी छावनी कलां बगलां व सोनू निवासी गांव मरूले वहां आ गए। तीनों लड़के उसे कमरे में उठा कर ले गए व उसके साथ सामूहिक तौर पर दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी वहां से फरार हो गए।
थाना सदर की पुलिस ने दुष्कर्म पीड़ित लड़की के बयान दर्ज करके तीनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंडावली की धारा 376 व प्रिवैंशन ऑफ सैक्सुअल ऑफैंसिज एगैंस्ट चिल्ड्रन एक्ट की धारा 8 के अधीन केस दर्ज कर लिया है। उधर लेडी ए.एस.आई. परमजीत कौर ने गैंगरेप की शिकार लड़की के बयान दर्ज करने के पश्चात यहां सिविल अस्पताल में उसका मैडीकल निरीक्षण करवाया।