लखनऊ, दीपक ठाकुर। लोक सभा चुनाव में बीजेपी का झंडा बुलंद करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव ने इस बार चुनावी परिणाम पर कहा कि इस बार जो परिणाम आएंगे वो अप्रत्याशित होंगे। बाबा रामदेव ने इस बार के चुनाव में वोट की चोट कई बड़े नेताओं को धराशाई कर देगी ये भी भविष्यवाणी कर दी है।
उत्तराखंड में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद बाबा रामदेव ने मिडिया से मुखातिब हुए बाबा राम देव ने आम जनता से अपील की कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि उनके वोट से ही हमारा राजा तय होता है उन्होंने कहा कि जो देश की बात करे उसे सर्वोपरि समझना चाहिए।
इस मौके पर योग गुरु बाबा राम देव ने किसी दल विशेष के लिए समर्थन की ना तो अपील की और ना ही किसी एक दल की प्रशंसा की उनका यही कहना था की जनता जागरूक है और वो अपने विवेक से सही नेता चुनकर लायेगी।
बाबा रामदेव ने इस बार भाजपा के लिए कोई अच्छी बात नहीं बोली जो इस और इशारा माना जा रहा है कि बाबा का भजपा से मोह भंग तो नहीं पर कम ज़रूर हो गया है ।
बाबा राम देव ने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव हुए है या हो रहे हैं वहां के नतीजे चौकाने वाले होंगे और इस बार के चुनाव परिणाम एग्ज़िट पोल के नतीजों को भी गलत साबित कर देंगे।
बाबा की इन तमाम बातों से जो बात निकल कर आ रही है वो यही लग रही है कि बाबा रामदेव इस बार खुले तौर पर बीजेपी के साथ नहीं खड़े हैं कारण क्या है ये भी स्पष्ट नहीं कर रहे हमने देखा था कि लोकसभा चनाव में बाबा रामदेव बीजेपी के लिए एक स्टार प्रचारक के रूप में सक्रिय थे बल्कि वो पार्टी के लिए इतने समर्पित भी थे की उन्होंने अपने दखल से कई लोगों को बीजेपी से टिकट तक दिलवाया था।
मोदी की प्रशंसा करते ना थकने वाले योगगुरु बाबा रामदेव ने इस बार उनका नाम तक नहीं लिया इससे तो यही लगता है कि बाबा बदल गए हैं इसी लिए बदलाव की बात कर रहे हैं।