लखनऊ,दीपक ठाकुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के प्रशंसकों में एक नाम बाबा रामदेव का भी जुड़ गया है। बाबा रामदेव भले विधानसभा चुनाव के वक़्त भाजपा से किनारा करते नज़र आये थे पर जैसे ही योगी आदित्य नाथ के साथ मंच साझा किया वैसे ही पुराने अवतार में नज़र आने लगे।
लखनऊ में आयोजित योग महोत्सव पर आये बाबा राम देव ने योगी आदित्य नाथ की दिल खोल कर तारीफ़ की उनकी शान में ऐसे ऐसे कसीदे पढ़े की योगी आदित्यनाथ के चेहरे से मुस्कान छिपाये नहीं छिप रही थी।बाबा राम देव ने कहा कि योगी आदित्य नाथ एक ऐसा शासक साबित होगा जो उत्तर प्रदेश को बदल कर रख देगा उन्होंने कहा कि जिसके पास खोने के लिए कुछ नहीं होता वो बिना डरे बहुत कुछ हासिल करने की छमता रखता है।
अवैध बूचड़खाने पर लगी रोक में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि जो अवैध है वो अपराध की श्रेणी में आता है उसे बंद करना तो अपराध पर अंकुश लगाना ही हुआ इसके लिए तो योगी जी प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि योगी आदित्य नाथ जितने सहज है उतने ही पराक्रमी भी है।
इस मौके पर बाबा राम देव ने योग से होने वाले फायदों को भी समझाने का भरपूर प्रयास किया उन्हीने कहा कि योग से मनुष्य रोग पर काबू करने में सक्षम हो जाता है इसलिए योग निरंतर करना चाहिए । बाबा रामदेव योग और योगी दोनों को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे थे उन्होंने ये बात भी साफ कर दी कि जिस तरह योग के प्रति सभी धर्म के लोग जाग्रत हुए है वैसे ही योगी मतलब मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भी पूरे प्रदेश की जनता का भरपूर सहयोग मिलेगा जिससे उत्तर प्रदेश तरक्की के रास्ते पर चल निकलेगा।