सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के फिर से बाबा सुर्ख़ियो में कुछ समय पूर्व आसाराम व राम रहीम जैसे नाम सुर्ख़ियों में रहे बाबाओं ने बाबा शब्द को तार-तार कर दिया है ।
कुछ ऐसा ही मामला सीतापुर जिले के मिश्रिख में देखने को मिला जहां पर बाबा आगरा ले जाकर युवती के साथ 8 महीनों से लगातार सामूहिक रेप करता रहा आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला !
युवती की शादी 2013 में पिंटू रामपुर कला के साथ हुई थी 2 वर्ष के अंदर आपसी संबंधों के चलते लड़की का 2015 में तलाक हो गया।
लड़की ने अपनी जीविका चलाने के लिए काम करने मिश्रिख के श्रीचंद्रभगवान लॉ कॉलेज में आई वहां पर काम कर कुछ रूपये से अपना पेट पालने के लिए उसको क्या मालूम था की उसकी नौकरी लगाने वाले ही उसका सौदा कर बैठे गे ।
लड़की ने कुछ लोगो पर लगाया बेचने का आरोप !
, प्रबंधक रिंटू सिंह , आशीष शुक्ला ,ठाकुर व् नोखे ने युवती को बाबा सियाराम के हाथ बेंच डाला ।
बाबा सियाराम ने मिश्रिख से आगरा युवती को ले गए जहां पर 8 महीने तक बंधक बनाकर लड़की के साथ रेप किया गया बीती रात बाबा मिश्रिख आए हुए थे बाबा सियाराम जब खाना खाकर सो गए और उनके साथ कुछ साथी जो की जमीन के विवाद के लिए साथ में आये थे ओ वहां से चले गए उन लोगों के जाने के बाद युवती को मौका मिला उसने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पुलिस युवती से मिली पुलिस ने युवती को थाने ले आई जहां पर युवती ने सारा हाल बताया। बताया कहा 8 महीने से बंधक बनाकर मारपीट कर मुझसे जबरन रेप किया जा रहा था
जब मैं इंकार करती थी तब मुझे मारा पीटा जाता था ।
पुलिस ने बाबा सियाराम व् लॉ कालेज प्रबंधक के खिलाफ 376,120बी,एस सी एस टी के तहत मुकदमा दर्ज कर बाबा को हिरासत में लिया । प्रबंधक अभी फरार चलरहा है