सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रामपुर मथुरा सीतापुर 2सितम्बर
बाढ़ प्रभावित गांव कनरखी के बंगाली पुरवा में स्वास्थ्य शिविरों का उद्घाटन विधायक ज्ञान तिवारी द्वारा किया गया इस अवसर पर शिविर लगाकर 312 मरीजों को दवा वितरित की गई।
लखनऊ के ओमनी केयर हाउस से डॉक्टर आरके ठुकराल के द्वारा गठित डॉक्टरों की टीम के नेतृत्व में विकास क्षेत्र अंतर्गत कनरखी ग्राम पंचायत के मजरा बंगाली पुरवा में स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने बाढ़ आपदा चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में भाजपा उपाध्यक्ष आनंद दीक्षित की देखरेख में 312 मरीजों का पंजीकरण परीक्षण कर दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया। डॉक्टर ठुकराल की टीम ने बताया कि गंभीर मरीजों को लखनऊ में अस्पताल पर विधायक जी की देखरेख में उनका निशुल्क इलाज कराया जाएगा। डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर विनय कुमार फार्मासिस्ट वीके चौबे छोटेलाल व धर्मेंद्र ने सम्मिलित होकर बाढ़ पीड़ितों का परीक्षण व दवा वितरण मे सहयोग किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा रामचंद्र दीक्षित लक्ष्मी नारायण मौर्य हृदयनारायण अवस्थी चरण सिंह गिरीश शुक्ला मनोज सिंह विक्कू अवस्थी कैलाश प्रधान प्रमोद कुमार अश्वनी पांडे महिला नेता लखिया निषाद आदि भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।