28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

​बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट से विवाह कर सकते है विकास

बिग बॉस इलेवन समाप्त तो हो गया लेकिन कई ऐसे पल उसमे रहें है जिसे याद करते ही लोग बिग बॉस के घर में खो जाते हैजैसे शिल्पा व हिना की लड़ाई, विकास व शिल्पा की जंग व दोस्ती, अर्शी का ड्रामा सभी लोगो को बिग बॉस के घर में खोने के लिए मजबूर कर देता है.

ऐसे में बात की जाए विकास की तो उन्हें शिल्पा के बहुत ज्यादा क्लोज बताया गया है यह भी कहते है कि दोनों का अफैयर है दोनों विवाह करने वाले है इस तरह की कई अफवाहे उडी है.
लेकिन विकास तो किसी व के ही क्लोज नजर आए है. जी हाँ विकास को अर्शी के बहुत ज्यादा क्लोज स्पॉट किया है बिग बॉस के घर से लेकर बाहर तकसभी जगह.

अर्शी की केमेस्ट्री को तो अधिकांश हितेन के साथ जोड़ा गया है व उसे बहुत ज्यादा टीआरपी भी मिली. अब अर्शी व विकास की फोटोज़ कुछ व ही बयान कर रहीं है.

जी हाँ अभी हाल ही में विकास व अर्शी की जो फोटोज़ वायरल हो रहीं है उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि कुछ तो गड़बड़ है ?? जी दरअसल दोनों कहीं-कहींपर ही नहीं बल्कि हर स्थान एक साथ ही नजर आए है.

बात करेंविकास की तो जब अर्शी घर से बाहर गई थी तब सबसे ज्यादा रोने वाले भी विकास ही थे.अर्शी व विकास की ये फोटोज़ बयान करती है कि दोनों कितने नजदीक है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें