28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

​बिजली का पोल खोदवा कर सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने उसकी गुणवत्ता की जांच कराई !


सीतापुर,अनूप पाण्डेय /मनीष मिश्रा:NOI!सीतापुर के रामपुर मथुरा 4 जुलाई विधानसभा में सवाल उठाया, गांव में बिजली का पोल खोदवा कर सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने उसकी गुणवत्ता की जांच कराई ।  पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत किए गए विद्युतीकरण में फर्जीवाड़े की जांच करने के लिए क्षेत्रीय विधायक ने पहले नियम 51 के साथ विधानसभा में अपनी ही सरकार के समक्ष सवाल खड़ा किया। फिर जांच हेतु विद्युत विभाग के क्षेत्रीय मुख्य अभियंता ए के श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव टिकठा गुणवत्ता की जांच कराने पहुंचे और वहां पर बारिश में भीगते हुए विद्युत पोलों को खुदवाया तो जांच टीम के साथ विधायक व भाजपा कार्यकर्ता भी हैरान रह गये पांच फीट गहरे विद्युत पोल के जमाव के लिए केवल 25 से 52 इंच तक ही आर सी सी डाली गई थी शेष को मिट्टी से ढक दिया गया था। जांच टीम ने टिकठा के अलावा ग्राम पंचायत जरावन के चंदेला गांव  में भी निरीक्षण किया। टीम के साथ अधीक्षण अभियंता सीतापुर जे बी सिंह, एस डी ओ विद्युत बिसवां आमोद कुमार, जे ई  सूर्य प्रकाश सिंह के अलावा निर्माण इकाई के ई आई इंडस्ट्रीज के अधिकारी व कर्मचारी भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मौर्य, छोटकन्नू अवस्थी ब्रजेश शुक्ला रामचंद्र दिक्षित रामप्रताप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे । जांच अधिकारी मुख्य अभियंता ने कहा कि  निर्माण एजेंसी द्वारा विद्युत पोलो को खडा़ करने में मानक विपरीत कार्य कराये  गए हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें