सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
स्थस्नीय थाना कस्बा रेउसा में बुधवार की सुबह करीब5बजे29नवंबर की सुबह एक व्यापारी की दुकान में विजली के शार्ट सर्किट से बंद दुकान में आग लग गई।सुबह स्थानीय कस्बे के लोगो ने नित्यक्रिया जाते समय दुकान में उठ रहा धुंआ को देखकर काफी लोगो का जत्था एकत्रित हो गया।बताते चले स्थानीय कस्बा बहराइच रोड रेउसा निवासी छोटू पोरवाल पुत्र मोहन पोरवाल एक खाद,वर्तन,रूई के बड़े व्यापारी है।घर/दुकान में कनेकशन ले रखा था।बुधवार की सुबह विजली के शार्ट सर्किट से बंद दुकान में आग लग गई।दुकान से धुआं तथा लव की लपटें उठ रही थी।पास पड़ोस में सड़कों पर लोगो मे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।भीड़ में से किसी ग्रामीण ने आननफानन में स्थानीय विद्युत बिभाग के अधिकारियों केपास फोन कर विजली का कनेक्शन कटवाया गया।
तब जाकर दुकान का ताला खोलकर उठ रही लव की लपटों पर ग्रामीणों की मदत से जब तक लोग काबू पाते।तबतक दुकान में रखा सामान,रुई के बंडल, वर्तन,कम्पिउटर कांटा,काफी मात्रा में समान जलकर नष्ट हो चुका था।दुकान मालिक द्वारा करीब एक लाख का नुकसान होने का अनुमान लगाया जारहा।