शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी:NOI- अभी बीते दिनों बिजली विभाग की लापरवाही के तहसील निघासन के अंतर्गत गाँव रायपुर सठियाना में दो मवेशियों सहित एक युवक की जान गई थी मगर अभी तक बिजली विभाग सचेत नही हुआ।
बताते चले कि ग्राम रकेहटी में जर्जर हालत में बिजली के तार खतरा का संकेत दे रहे है क्योंकि आज अचानक बिजली का तार टूटकर जमीन में आ गिरा उस वक्त वहाँ पे कोई नही था जिस वजह से एक बड़ा हादसा होते हुए टला।
बिजली के तारों की बदहाल स्थित को देखते हुए कई बार बदलने के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।फिलहाल इन जर्जर हालत में लगे बिजली के तारों को जो भी देखता है वो यही कहता है कि बिजली विभाग किसी बड़े हादसे का इन्तजार कर रहा है।