लखनऊ, दीपक ठाकुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भी काफी चौकस निगाह रखती है मजाल है कि कोई भी मौका हाथ से चूक जाए आप गलती करिये पेनाल्टी लेने के नए नए रास्ते जो हैं इनके पास।एक तरफ प्रदेश के मुखिया इस बात को लेकर परेशान है कि अपराध को लेकर सरकार को विपक्ष घेर रहा है तो वही दूसरी तरफ पुलिस इस बात पे ज़ोर ढ़िये है कि बिना हैलमेट पेट्रोल कौन भरवा रहा है।
बताइये हमारे एसएसपी साहब ने ये फरमान सुना दिया कि अब पेट्रोल पम्प पर उन्ही को पेट्रोल दिया जाएगा जो हैलमेट लगा कर आएंगे और ऐसा ना करने वालों की पर्ची कटेगी बताइये ये भी कोई बात हुई आखिर इस फरमान से आप साबित क्या करना चाहते है ये लोगों की समझ से परे है।
एक तरफ तो कई जगह लिखा होता है कि हेलमेट उतार कर अंदर आएं जिससे कोई अपराध ना हो पाए और दूसरी तरफ आपने कहा कि हेलमेट के साथ आये अब आप ही बताइये के आपकी मंशा इसके पीछे है क्या,क्या आप लोगो को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक कर रहे हैं या उनको डरा कर कमाई का नया जरिया देने का प्रयास।
आप ही बताइये लोगों को अपनी जान ज़्यादा प्यारी होती है इसमें तो कोई संदेह नही फिर उनका हेलमेट ना पहनना खुद उनके लिए मुसीबत ला सकता है ये भी वो जानते है पर पेट्रोल पम्प पर ऐसा फरमान सुनाना कहाँ तक सही है बताइये क्या घर का कोई सदस्य गाड़ी से पेट्रोल पंप पर जाए तो पहले वो हेलमेट ले तब जाए भले पम्प घर के बगल में हो कमाल है इससे आ रही लोगों की दिक्कत आपको नही दिख रही बस पीली पर्ची कटती रहे इसकी व्यवाथा करा दी आपने एक तो वैसे ही जनता लूट खसोट से परेशान है ऊपर से आपने और उनकी सरदर्दी बढ़ा दी।यहां आपकी मंशा पे सवाल खड़ा करना हमारा मकसद नही बस जनता की परेशानी से आपको रूबरू कराना चाहता हूं।