सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित सुक्ला:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के तहसील बिसवां में 15,7,2017 रात के समय उपजिलाधिकारी दीपेंद्र यादव ने किया सड़को का निरीक्षण सड़क पर लगे अतिक्रमण हटाने के दिए आदेश, कहा नोटिस होगी जारी ।।
बिसवां कस्बे में अक्सर लग रहे जाम घंटो तक मरीज व् स्कूली बच्चे फसे रहते है, जाम से निजात दिलाने के लिए देर रात उपजिलाधिकारी दीपेंद्र यादव ने महमूदाबाद रोड और जहांगीराबाद रोड का निरीक्षण किया और सड़क से अतिक्रमण हटाने का सख्त आदेश दिया उन्होंने कहा कि जो भी सड़क के किनारे बने नाले के आगे अतिक्रमण लगाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी मौके पर साथ रहे ईओ विकास कुमार से सभी अतिक्रमण कारियो को नोटिस भेजने का भी आदेश दिया ।।