पटना: दानापुर से एमएलसी रीतलाल यादव का कहना है कि वह बिहार का चहुंमुखी विकास करेंगे.
दरअसल रीतलाल यादव से संबंधित एक खबर 21.11.17 को लाइव बिहार पर प्रकाशित हुई थी जिसका खंडन किया जाता है. पिंकू कुमार यादव जो रीतलाल यादव के संबंधी हैं, उन्होंने खबर को पूरी तरह से निराधार बताया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है. पिंकू कुमार यादव ने कहा कि रीतलाल यादव पूरी तरह से बिहार में विकास का काम कर रहे हैं. गरीबों का ख्याल रखते हैं. गरीबों की हरसंभव मदद करते हैं.
पिंकू कुमार यादव ने कहा कि रीतलाल यादव एमएलसी हैं और उनके अंडर में 14 विधानसभा क्षेत्र है, वह पटना समेत आसपास के इलाकों और 14 जो उनके अंडर में विधानसभा क्षेत्र हैं, वहां विकास का काम करते रहेंगे. पिंकू कुमार यादव ने कहा कि रीतलाल यादव जी का भी यही कहना है.