लखनऊ, दीपक ठाकुर। तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए भाजपा और उनके घटकदलो ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है।आज हुई बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से बताया कि एन डी ए ने बिहार के गवर्नर को अपना राष्ट्रपति चुना है जिनका नाम सर्वसमति से पारित हुआ है।
अमित शाह ने बताया कि रामनाथ कोविंद दलित वर्ग से आते है जिन्होंने भाजपा के लिए बहुत काम किया है अमित शाह ने बताया कि 12 साल तक राज्यसभा में सफलता के साथ रहने वाले रामनाथ एक बेहतरीन वकील भी है जो फिल्हाल बिहार के गवर्नर हैं।
भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम की घोषणा तो कर दी मगर इस घोषणा ने सभी को चोंका कर रख दिया जैसे उत्तर प्रदेश में योगी को बैठाकर सबको चकित किया था हालांकि सूत्रों ने जितने भी नाम राष्ट्रपति पद के बताए ये उनमे कभी शुमार नही थे पर फिलहाल की जो तस्वीर निकल कर आई है वो ये है कि मोदी कब क्या करेंगे ये कह पाना किसी के बस का नही ये दलितों की अनदेखी के आरोप का परफेक्ट जवाब भी कहा जा सकता है।
अब देखना होगा कि विपक्ष इस नाम पर सहमत होगा या अपना कंडीडेट खड़ा कर चुनाव कराएगा चुनाव हुआ भी तो अगला राष्ट्रपति कौन होगा ये तय हो चुका है।