लखनऊ, दीपक ठाकुर। बिहार में अब नीतीश सरकार है ये सरकार तो पहले भी थी पर अब साथ बदल गया है पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव थे और महा गठबंधन की सरकार थी पर अब सरकार में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी हैं और सरकार भाजपा जेडीयू की है।ये सब कैसे हुआ पिछले दो दिनों में पूरे देश ने देखा और उसी का फाईनल आज शक्ति परीक्षण था जो नमो- नीतीश के पक्ष में पास भी हो गया।
बिहार विधानभा में शक्तिपरीक्षण के दिन जैसे कयास लगाए जा रहे थे ठीक वैसी ही तस्वीर दिखाई दे रही थी जो पहले साथ मे थे वो कोस रहे थे और कोसने वाले पीठ थपथपा रहे थे आंकड़ों के खेल की बात करें तो पक्ष में 131 वोट पड़े जो बहुमत से ज़्यादा ही है और विपक्ष 108 ले कर मायूस नज़र आ रहा था एक तरह से देखा जाए तो बिहार की विधान सभा मे आज सब कुछ उल्टा था बस मुख्यमंत्री वही था।
कुर्सी जाने की टीस तेजस्वी के बयानों से साफ नजर आ रही थी तो वहीं कुर्सी पर दुबारा आने की खुशी सुशील मोदी के चेहरे को खिलखिला रही थी नाटक बहुत हुआ विधान सभा के अंदर पर सभी जानते है कि जो जीता वही सिकंदर।
बहरहाल अब बिहार में जेडीयू और भाजपा की सरकार नई ऊर्जा के साथ पदेश हित मे काम करेगी ये भरोसा दिया है नई सरकार ने और विपक्ष कहता है कि जनता के साथ धोखा है जनता जवाब देगी।अब जनता तो तभी जवाब देगी या नही देगी वो तो उसके पाले में गेंद आएगी तभी पता चलेगा लेकिन आपलोग तो हरपल जनता का नाम लेकर नया नया खेक और तालमेल बनाते हैं तो लगे रहिये।फिलहाल उम्मीद यही करनी चाहिए कि अब बिहार सरकार की तस्वीर नही बदलेगी सुशासन पर काम होगा और बिहार का ही विकास होगा।