28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

​बिहार में बिखरा महागठबंधन मगर चुपके चुपके…

लखनऊ, दीपक ठाकुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा पत्ता फेंका की लालू की आंखे खुली की खुली रह गई गठबंधन की दुहाई दे कर पुत्र तेजस्वी का बचाव करने वाले लालू यादव को नीतीश ने ऐसा झटका दिया जो लालू ने क्या किसी ने भी ऐसा अंदेशा नही लगाया था।शाम को हुई राज्यपाल मुलाकात में खुद का इस्तीफा सौप कर नीतीश ने बता दिया कि वो क्या चाहते हैं।

नीतीश के दिमाग का कोई सानी बिहार में तो कतई नही है अगर होता तो तेजस्वी यादव कब का अपना इस्तीफा सौंप चुके होते खैर नीतीश के इस्तीफे के बाद बिहार सरकार संकट में आ गई है ये कहना भी गलत होगा क्योंकि भाजपा नीतीश सरकार को समर्थन करने का मन बना ही चुकी है अब ऐसे में महागठबंधन की सूरत क्या होगी ये बड़ा सवाल है एक तरफ तो नीतीश ने गठबंधन की मर्यादा भी रखी वही दूसरी तरफ खुद इससे पल्ला भी झाड़ लिया है।

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश के इस फैसले का स्वागत कर के ये दिखा दिया कि एन डी ए का रास्ता नीतीश के लिए खुला हुआ है बड़ा कंफ्यूसन पैदा कर दिया नीतीश ने लालू एन्ड सन के लिए वाह नीतीश कुमार क्या दाव चला आपने जिससे सांप भी मर जायेगा और लाठी भी नही टूटेगी।

वैसे अभी बिहार में बहुत कुछ होना बाकी है कांग्रेस पार्टी अपनी भूमिका अदा करने के लिए लालू यादव पर दबाव बनाएगी और लालू अपने आप को बचाने के लिए बेटे को सत्ता से बाहर करेंगे ऐसा हो सकता है क्योंकि राजनीति में कब क्या हो जाये कहा नही जा सकता।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें