राज्यपाल के द्वारा नीतीश कुमार को 10 बजे शपथ लेने के लिए आमंत्रित करना राजद को नागवार गुजरा । पहले सूचना थी कि राज्यपाल ने उन्हें बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे शपथ ग्रहण के लिए समय दिया है ।राजद के सरकार बनाने का दावा पेश किया था और राज्यपाल ने राजद को 11 बजे मिलने का समय दिया था ।राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा की अगर नीतीश कुमार 10 बजे शपथ लेंगे तो राजद का 11 बजे राज्यपाल से मिलने का कोई औचित्य नहीं है ।
तेजस्वी यादव अपने विधायक और समर्थक के साथ रात के 2:20 बजे राजभवन मार्च किया । तेजस्वी यादव ने कहा की लोकतंत्र की हत्या हुई है ।
इस से पहले तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर नीतीश कुमार पर निशाना साधा । तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा- “राज्यपाल महोदय रातों रात फैसला क्यों बदल रहे है? निर्धारित शाम 5 बजे की जगह सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण।हम राजभवन जा रहे है।”
तेजस्वी यादव ने दूसरे ट्वीट में नीतीश कुमार को मिस्टर इमानदार कह कर तंज कसा । उन्होंने ने कहा –“राज्यपाल ने हमें 11 बजे का समय दिया था फिर अचानक 10 बजे शपथ ग्रहण तय कर दिया गया है । इतनी जल्दी क्या है मिस्टर ईमानदार”
तेजस्वी यादव ने एक और ट्वीट में लिखा –” जेडीयू के आधे विधायक हमारे संपर्क में है इसलिए नीतीश जी मध्यरात्रि को राजभवन जा रहे है ।विधायक अपनी विधायक की आवाज़ सुने ।”