पटना। लालू यादव ने JDU-BJP गठबंधन की नई सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भागलपुर में हुए सृजन चिटफंड मामले को लेकर डिप्टी सीएम सुशील मोदी को घेरा और कहा कि नीतीश कुमार को जल्द से जल्द उन्हें अपने मंत्रिमंडल से हटाना चाहिए। लालू यादव ने इस मामले में CBI जांच की मांग की है। लालू यादव ने ये भी कहा कि अब बिहार में शरद यादव जी के JDU , कांग्रेस और RJD का महागठबंधन होगा।
चिटफंड घोटाला 300 करोड़ से कहीं ज्यादा का है
लालू यादव ने कहा कि यह गठबंधन ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं है। दोनों पार्टियां विकास का ढोंग रच रही है। लालू यादव ने कहा कि चिटफंड मामले के आरोपी सुशील मोदी को हम जेल भेजेंगे। चिटफंड घोटाला को लेकर लालू यादव ने कहा कि वर्तमान में यह घोटाला केवल 300 करोड़ का लग रहा है लेकिन यह हजारों करोड़ों का घोटाला है।
शरद यादव ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया
लालू यादव ने कहा कि शरद यादव ने ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया, केंद्रीय मंत्री बनाया लेकिन नीतीश कुमार के लोग अब शरद यादव को अपशब्द कह रहे हैं। शरद यादव ने नीतीश कुमार से कहा वे मेरे खिलाफ खड़े हों और उनकी वजह से ही नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने। बिहार में एकबार फिर से जेडीयू, कांग्रेस और शरद यादव के जेडीयू का गठबंधन होने वाला है।