पटना : सांसद शरद यादव के बयान पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि शरद यादव को सोच समझ कर बोलना चाहिए.
उन्हें अपने में झांकने की जरूरत है. उन्हें भूलने की बीमारी है. शरद का बिहार में कोई आधार नहीं है. कभी जदयू तो कभी लालू प्रसाद के सहारे बिहार आते हैं और घूमते हैं. जदयू तो उन्हें अब तक ढो रहा है. जदयू ने शरद यादव के खिलाफ सीधी कार्रवाई की है.
चुनाव आयोग ने भी उनके दावे को खारिज कर दिया. शरद भूल गये कि जब लोकसभा चुनाव के दौरान गिनती में धांधली के खिलाफ धरना पर बैठ गये थे. दोबारा गिनती हुई तब वे चुनाव जीत सके थे. उस समय किसका राज्य था. इस पर शरद यादव को बताना होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसे कोई अपराधी को बचाने या छुड़ाने के लिए कभी प्रयास नहीं किये, जो सजायाफ्ता हो या भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े हैं.
वहीं, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि सांसद शरद यादव नवरात्र में भ्रष्टाचार पर अपना नजरिया साफ करें. शरद ने तो स्वेच्छा से दल का परित्याग कर दिया है. जदयू ने उनकी सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही उनकी राज्यसभा की सदस्यता भी खत्म हो जायेगी.