बीजेपी के लिए एक बुरी ख़बर है।बीजेपी छोड़ चुके बीजेपी के पूर्व सांसद नाना पटोले जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते है।इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद की है।2017 के दिसंबर में पटोले ने बीजेपी से इस्तीफ़ा दे दिया था।पटोले ने कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सफाई देते हुए कहा कि, महाराष्ट्र में दलितों से जुड़े कुछ विवाद को लेकर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने में देरी की है।लेकिन अब वह जल्द ही कांग्रेस में औपचारिक रूप से शामिल होंगे।बता दे कि की 2014 के आम चुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे।और लोकसभा चुनाव में पटोले ने भंडारा गोंदिया सीट पर जीत दर्ज की थी।
आगे पटोले ने कहा कि कई महत्वपूर्ण मुद्दें को उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया।लेकिन उनके बात को नज़रअंदाज़ कर दिया गया।जिसके बाद उन्होंने बीजेपी से इस्तीफ़ा दे दिया।यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया।हालांकि कांग्रेस की तरफ़ से इस बारे में किसी तरह को प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है।ना ही बीजेपी ने इस बात पर कुछ बोला है।