सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर प्रदेश के मुख्यमंत्री जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए समय समय पर अफसरों को तो कड़ा संदेश जारी कर रहे लेकिन उन्ही के विधायक सत्ता के नशे में चूर होकर अपनी दबंगई से बाज नही आ रहे।मामला सीतापुर का है जहां के बिसवां बीजेपी विधायक को सत्ता का नशा में ऐसे चूर है कि रविवार को उनके गुर्गों ने उन्ही के सामने सरकारी बस जोकि सीतापुर से लखीमपुर जा रही थी, उसके चालक को सरेआम पीट दिया। चालक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने बीजेपी विधायक की स्कार्पियो गाड़ी को वीआईपी ना समझा और क्रासिंग में लगी भीड़ में उन्हें आगे नहीं निकलने दिया।
बस फिर क्या था। विधायक और उनके दबंग गुर्गों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और विधायक के सामने ही उनके गनर ने सरेआम बस चालक की पिटाई की। वहीं, यह सब देखकर आस पास खड़े लोग विधायक की दबंगई के आगे कुछ भी बोलने से बचे और बस में बैठे महिलाएं-पुरुष यात्री चुपचाप डर के कारण पिटाई होते देखते रह गए।
आपको बता दें ये बीजेपी के वही विधायक है जिन्होंने कुछ महीने पहले भी बरेली हाइवे पर टोल टैक्स के कर्मचारियों के मारपीट की थी और जिसका वीडियो सामने आया था। वहीं, इस प्रकरण पर बीजेपी विधायक महेंद्र यादव कहना है कि बस चालक की गलती थी। मेरा गनर सिर्फ समझाने गया था। वहीं बस में बैठे यात्रियों ने मारपीट की बात स्वीकार की है।