28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

​बीजेपी विधायक ने सीएम योगी से की IPS के तबादले की सिफारिश?

सीएम योगी आदित्यनाथ से सिफारिश करने का आरोप
बिजनौर

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के एक विधायक पर एक आईपीएस अधिकारी का तबादला कराने के लिए सीएम से इसकी सिफारिश करने का आरोप लगा है। बिजनौर जिले के बीजेपी विधायक पर आरोप है कि उन्होंने गोण्डा जिले में तैनात एक आईपीएस अधिकारी को अपने जिले में ट्रांसफर कराने के लिए सीएम योगी को पत्र लिखा है। सोशल मीडिया पर यह खत तेजी से वायरल हो रहा है।

पश्चिम यूपी के बिजनौर जिले के विधायक कुंवर सुशांत कुमार सिंह का यह कथित पत्र सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। विधायक के इस कथित पत्र पर पत्र क्रमांक-082661 छपा है और 3 मार्च की तिथि अंकित है।

गोंडा से बिजनौर ट्रांसफर कराने की सिफारिश का आरोप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित इस पत्र में गोंडा में एसपी के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी उमेश कुमार सिंह का तबादला बिजनौर में करने की सिफारिश की गई है। इस कथित पत्र की सत्यता को इसलिए भी बल मिल रहा है क्योंकि शासन द्वारा शनिवार को ही उमेश कुमार सिंह का ट्रांसफर गोंडा से बिजनौर किया गया है। हालांकि विधायक ने इस पत्र को फर्जी बताते हुए अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोप खारिज किए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कथित पत्र
विधायक ने पत्र को बताया फर्जी

विधायक का कहना है कि सोशल मीडिया पर जो पत्र वायरल हो रहा है वह पूरी तरह से फर्जी है। विधायक ने कहा कि उन्हें इस पत्र के विषय में जानकारी मिली है और वह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इसे किसके द्वारा जारी किया गया है?

शनिवार को हुआ था बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

बता दें कि अभी शनिवार को ही उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। सरकार द्वारा शनिवार को 43 आईपीएस के अलावा 39 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इन अधिकारियों में 22 जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें