यूपी के देवरिया में गुरुवार को बीजेपी सांसद कलराज मिश्र ने प्रेस कांफ्रेंस राखी और इस दौरान उनका जुबान कुछ ऐसा फिसला.प्रेस से
बातचीत के दौरान वह मुख्यमंत्री योगी को बीजेपी का प्रधानमंत्री बोल बैठे. उन्होंने कहा कि चुनाव चल रहा है तो स्वाभाविक रूप से लाभ मिलेगा.योगी प्रधानमंत्री है पार्टी के, तो वह बोलेंगे ही चुनाव के बारे में.
यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ ने इतने कम समय में आम जनता और किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कुछ योजनाएं प्रस्तुत कि हैं.केंद्र की भी योजनाओं को लागू करने के लिए उन्होंने निचले स्तर पर निर्देश दिया है.उन्होंने कहा कि चुनाव एक माध्यम बना रहा, जिसकी वजह से जगह-जगह जाकर योगी उन सभी योजनाओं को बारे में लोगों को बता रहें हैं.पहले की सरकारों पर समाज के लोगों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि आरक्षण का लाभ राजभर जाति के लोगों को नहीं मिला.प्रदेश सरकार इस समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।