28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

​बीटीएस एकेडमी नही करा सकता आन लाईन परीक्षा, केंद्र की मान्यता हुई रद्द…


पटना, बिहार- विशाल कुमार। एस सी और एम टी एस की परीक्षा इस वर्ष बीटीएस एकेडमी नही करा पायेगा,एकेडमी के प्रबंधक निदेशक ने इस बात की जानकारी एक पत्रकार वार्ता में दी साथ ही उन्होंने सिस्टम पर कई संगीन आरोप भी लगाए और ऑनलाइन परीक्षा केंद्र की मान्यता रद्द होने का दुख भी जाहिर किया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र बनाए जाने के लिए जो  अनैतिक मांगे उनके सामने रखी गई उसे ना मानने और किसी प्रकार की सेटिंग की सहमति नहीं देने की वजह से करोड़ों की लागत से तैयार कई सेंटरों को रद्द कर दिया गया है।और उसका असंतोषजनक लिखित कारण भी नहीं दिया गया है।

प्रबंधक निदेशक श्री भरत चौबे ने आगे बताते हुए कहा कि सेंटर के लिए काफी दिनों से बातचीत चल रही थी दो बार वेरिफिकेशन के लिए एसएससी और सिटी की तरफ से कर्मचारी आए और उस समय उन्होंने आश्वस्त किया कि सेंटर SSC और सिटी के मापदंडों पर सही है पर अचानक हमें यह सूचना मिली कि हमारा सेंटर इस बार SSC MTS के परीक्षा के लिए रद्द कर दिया गया है। भरत चौबे ने आगे बताते हुए कहा कि एस एस सी कर्मचारी अजीत,  नागमणि, प्रेम जी और एसएससी कर्मचारी प्रमोद ने उनके सामने कई अनैतिक मांगों को रखा जिसे उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया था मांगों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि परीक्षा में सेटिंग किये जाने की बात से वो काफी आहत हुए और उन सभी मांगो को सिरे से खारिज कर दिया जिस वजह से उनकी एकेडमी की मान्यता ही रद्द कर दी गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें