28 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

​बीती रात ठाकुरगंज क्षेत्र में हुआ चेन स्नेचिंग का असफल प्रयास…

लखनऊ,दीपक ठाकुर। पुलिस से बेख़ौफ़ बाइक सवारों का महिला की चेन खींच कर भाग जान एक आम बात होती है ऐसे लुटेरे तुरंत योजना बना के काम को अंजाम देने में ज़रा भी नहीं हिचकिचाते जगह चाहे भीड़ भाड़ वाली हो या सूनसान वो बाइक पे आता है और चेन खींच कर बिना वक़्त गंवाए फुर्र हो जाता है।
ठाकुरगंज में भी बीती रात एक ऐसा ही वाक्या पेश आया बस गनीमत ये रही की चेन स्नेचर के हाथ महिला की चेन नहीं आयी बस गर्दन तक झपट्टा ही मार सके हुआ कुछ ऐसा की बीती रात लाल कॉलनी में रहने वाली चन्द्रा शर्मा कॉलनी स्थित माँ पूर्वी देवी मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थीं तभी घर के बेहद करीब एक बाइक सवार आया और पीछे से उनके गले पर झपट्टा मारता हुआ निकल गया यहाँ गनीमत ये रही के उसके हाथ महिला की चेन नहीं लगी पर दहशत का माहौल ज़रूर बन गया।
जैसे ही खबर फैली पुलिस तक मामला पहुंचा तो ठाकुरगंज हुसैनाबाद के कई पुलिस कर्मी पीड़ित महिला से मामले की जानकारी लेने पहुँच गए। महिला ने पुलिस को आप बीती सुनाई तो पुलिस ने उन्हें आस्वस्त किया कि अब मंदिर परिसर व आस पास के क्षेत्र में उनकी गश्त तेज़ होगी ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो सके।

फ़िलहाल तो पुलिस ने आश्वासन दे कर महिला के दिल से घटना का खौफ निकालने का प्रयास कर दिया है पर वो अपने वादे पर कितनी पूरी उतरती है ये आने वाले दिनों में पता चल जाएगा अभी नवरात्रि का पर्व चल रहा है हर मंदिर में महिलाओं का जमावड़ा रहता है इसी का फायदा वो चेन लुटेरे उठा कर अपने काम को अंजाम देने का प्रयास करने में जुटे नज़र आ रहे है।
हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर्व पर मंदिरों में पुलिस की चाक चैबन्ध व्यवाथा के लिए सभी थानों को अलर्ट कर दिया था हर जगह पुलिस की चौकसी भी देखने को मिल रही थी पर घात लगा के मंदिर से कहीं दूर जा कर घटना को अंजाम देने की बात शायद वो नहीं भांप पाई थी अब उम्मीद की जानी चाहिए कि पुलिस उन महिलाओं के प्रति और सुरक्षात्मक रुख अपनायेगी साथ ही ऐसे लोगों को भी चिन्हित करेगी जो मंदिर परिसर के बाहर बेजा खड़े रह कर  किसी को टारगेट बना कर घटना को अंजाम देते है।
आपको बता दें कि बीते वर्ष भी नवरात्रि के दिन लाल कालोनी में ऐसी ही एक घटना घटी थी जिसमे महिला की बहादुरी से चेन लुटेरे खाली हाथ लौट गए थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें